नशे के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk
By Patna Desk 1

पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी नेपाल से सटे क्षेत्रों में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है। हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। मोतिहारी पुलिस ने हाल के दिनों में नशे के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। मोतिहारी पुलिस और NCB की संयुक्त छापामारी में दो तस्करों को पकड़ा गया है।मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी है कि 2 तस्कर छतौनी थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं।

वहीं फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करते रामगढ़वा से 3 लोग पकड़े गए है। इस तरह से कुल 5 ड्रग्स तस्करों गिरफ्तार किया गया है. छतौनी से करीब 2 kg हेरोइन और रामगढ़वा से ब्राउन शुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय में कीमत करीब 7 करोड़ रू बताई जा रही है। ड्रग्स नेपाल के रास्ते से बिहार लाया गया था ।

Share This Article