मुंगेर के जमालपुर में अरबों रूपए की ठगी कर 17 नवम्बर को फरार हुए जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज कंपनी के सीएमडी जितेन्द्र कुमार राजीव को रिमांड पर लेकर एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में घंटों पूछताछ की। बाद में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले ठगी के शिकार मो.तालिब हुसैन, रवि कुमार से भी एसपी ने पूछताछ की। घंटे चली पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि जितेन्द्र कुमार राजीव ने म्यूजिक कंपनी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर फर्जी तरीके से वर्ष 2019 में इन्वेस्टमेंट स्कीम आरंभ किया था। इन्वेस्टमेन्ट स्कीम का इनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही वह इससे होने वाली आय का इनकम टैक्स ही जमा करता था। अगस्त के बाद कंपनी के दिवालिया होने पर वह कार्यालय में तालाबंदी कर फरार हो गया। जितेन्द्र ने एसपी को यह भी बताया कि इन्वेस्टरों से जमा पैसों को उसने कहीं इन्वेस्ट नहीं किया जिस कारण संपत्ति ग्रो नहीं कर पाई। उसने जमीन खरीदी, वाहन खरीदे। अपनी संपत्ति बेचकर ही वह इन्वेस्टरों का पैसा वापस कर सकते हैं। वर्ष 2019 में इन्वेस्टरों के लिए दो स्कीम कंपनी द्वारा शुरू की गई थी। पहली स्कीम 2लाख 56 हजार तथा दूसरी स्कीम 01 लाख 32 हजार जमा करने की थी। जिसमें जमाकर्ता को एक माह में 4800 बार कंपनी द्वारा दिया गया गाना सुनने पर प्रति माह क्रमश: 15 हजार और 7500 रुपया इन्वेस्टरों को भुगतान किया जाना था। अब 600 इंवेस्टर के 14 करोड़ लौटने के सारे रास्ते हुए बंद ।
रिमांड पे लाए सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव ने बताया कि साफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा दूसरी कंपनी वालों की साजिश के तहत बेवसाइट स्लो कर दिया गया था। जिस कारण कंपनी के इन्वेस्टरों की संख्या घटती चली गई। अगस्त 24 में कम्पनी के दिवालिया होने पर इन्वेस्टरों का पैसा लौटाना बंद कर दिया। इस मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है । इस मामले में एसपी ने बताया कि पूछताछ में कंपनी द्वारा चलाया जा रहा इन्वेस्टमेन्ट स्कीम फर्जी मिला है क्योंकि कंपनी को म्यूजिक प्रोडक्शन का लाइसेंस था। न कि इनवेस्टमेंट का , कंपनी ने इनकम टैक्स भी नहीं जमा किया न ही कोई अन्य कागजात भी पेश कर पाए अब पुलिस आगे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं निवेशकों ने बताया कि एमडी के द्वारा जन बुझ कर बरगलाया जा रहा है। जबकि वह इन पैसे से काफी अकूत संपति बनाई है । ये सारा पैसा हड़प करने के फिराक में है ।