भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक बाढ़ प्रभावित पर्चा धारियों को अब तक अंचल पदाधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर होगा धरना प्रदर्शन|
इस मामले में पर्चा धारी एंव जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 35 वर्षों से महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक बाढ़ प्रभावित किसानों को अंचल के द्वारा पर्चा देने के बाबजूद अबतक नहीं बसाने पर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे इस मामले में प्रशिक्षु अपर समार्हता गरिमा लोहिया ने आज शाम तक में जांच प्रताल करते हुए बसाने का प्रयास करने की बात कही है अगर पर्चा धारियों नहीं बसाने पर सभी पर्चा धारी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने की चैताबनी दी | इस दौरान इत्यादि पर्चा धारी किसान मौजूद थे.