मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीतामढ़ी दौरा, जानें कब आएंगे और क्या है उनकी योजना

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही सीतामढ़ी जिले का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि मुख्यमंत्री किस तारीख को जिले में आएंगे। इसके साथ ही, वे जिले के किस प्रखंड और किस गांव का दौरा करेंगे, इसका भी निर्धारण नहीं हुआ है। मुख्य सचिव के निर्देशों के आधार पर, जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और तीन प्रखंडों के पांच गांवों का चयन कर उनकी सूची मंत्रिमंडल सचिवालय, पटना को भेजी है।

अब यह फैसला मंत्रिमंडल सचिवालय को लेना है कि मुख्यमंत्री इन पांच गांवों में से किसे अपने भ्रमण के लिए चुनेंगे। मुख्य सचिव के स्तर से डीएम को जानकारी दी गई है कि सीएम का जिला में यात्रा कार्यक्रम 15 दिसंबर से प्रस्तावित है। इसकी जानकारी डीएम ने अधिकारियों को दी है और कहा है कि सीएम द्वारा यात्रा का प्रारंभ प्रथम चरण में पश्चिमी चम्पारण से प्रारंभ किया जाता रहा है। उसके बाद सीतामढ़ी/शिवहर जिला का यात्रा किया जाता है। ऐसी स्थिति में कार्यक्रम की पूर्व तैयारी आवश्यक है।डीएम रिची पांडेय ने अधिकारियों को जानकारी दी है कि जिले में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है।

इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-1 और पार्ट-2 और जल-जीवन-हरियाली समेत अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री जिले में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनके स्थलों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे विभिन्न लाभार्थी समूहों के साथ संवाद करेंगे और जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।

Share This Article