औरंगाबाद,जमीनी विवाद में पिता पुत्र पर लाठी डंडा तथा गड़ासा से हमला कर खून से लहू लोहान कर दिया है जिससे दो पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है जहां दोनों की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना फेशन थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है दबंगों ने घटना को अंजाम उसे वक्त दिया जब पिता पुत्र खेत को जोतने जा रहे थे.
तभी दबंगों ने लाठी डंडा तथा गड़ासा से हमला कर पिता पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे आनंन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया लेकिन पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जाच जुट गई है.