सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान किया तो होगी कार्रवाई, पुलिस वसूल रही जुर्माना !

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अक्सर लोग खुद को कूल दिखाने के लिए सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाते नजर आते हैं। सरकार और प्रशासन बार-बार इसकी मनाही करता है, और कई सार्वजनिक स्थानों पर “नो स्मोकिंग जोन” के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद, कई लोग इन चेतावनियों की अनदेखी करते हैं। अब सरकार ने ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच अभियान तेज कर दिया है। दरअसल, पटना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

इसको लेकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें पुलिस खुद सड़कों पर उतरकर कार्रवाई कर रही है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए जाने वाले लोगों को रोककर उन्हें ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है।राजधानी पटना में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पटना पुलिस ने इसको लेकर सघन अभियान शुरू किया है, जिसमें पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

पहली बार पकड़े जाने पर 200 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। इस अभियान की शुरुआत आज शहर के प्रमुख इलाके बोरिंग रोड से की गई, जहां सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर फाइन लगाया गया। साथ ही, उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर जुर्माना बढ़ाकर 1,000 रुपये तक कर दिया जाएगा।गौरतलब हो कि आईपीसी के सेक्शन 278 के तहत किसी भी पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना एक जुर्म है, जिसके लिए जुर्माने का प्रावधान है।

Share This Article