राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, बिहार बंद का ऐलान!

Patna Desk

राजधानी पटना में पुलिस की बर्बरता देखने को मिला है जहां पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया। सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।आपको बता दें कि, बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर बिहार में सियासत लगातार गर्म हो रही है।

कथित पेपर लीक के आरोप और हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था और एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कही थी। आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को जानवरों की तरह पीटा। और भद्दी भद्दी गाली दी। कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वही अभ्यर्थियों ने 1 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान भी किया है।

Share This Article