नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में 50000 का इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे कुख्यात बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में नौगछिया पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी मोहम्मद चांग्ला मिय को गिरफ्तार किया है। नौगछिया पुलिस के टॉप टेन सूची में यह शामिल था एसपी पुरण झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य हथियार गोली एवं विस्फोटक पदार्थ बम से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार साथ अपराधियों को जाने के क्रम में गोपालपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में कबूतर।

स्थान धरारा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ छोड़कर सभी अपराधी भागने में सफल हो गए थे, इस संबंध में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। कांड का अनुसंधान के क्रम में संलिपित पांच अपराधी को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया, एवं कांड में फरार चल रहे को अपराधी मोहम्मद चांगला के विरुद्ध फेरारी रोल समर्पित की गई। फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा विभिन्न ठिकाना पर छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में अपराधी मोहम्मद चांगला गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पर चोरी लूट आर्म्स विस्फोटक आदि कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। इधर, गिरफ्तारि कर पुलिस।पूछताछ कर रही है।

Share This Article