नव वर्ष के अवसर पर शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सीमावर्ती डीएम और एसपी के साथ बैठक

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK KAIMUR- आगामी नव वर्ष के मद्देनजर सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ कैमूर के एसपी और डीएम ने समीक्षात्मक बैठक किया। मौके पर गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा कैमूर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। विदित है कि सरकार के सचिव मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार पटना के आदेश के आलोक में नव वर्ष के आगमन के पूर्व तस्करों द्वारा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की तस्करी बिहार राज्य में किए जाने की संभावना के दृष्टिगत यह बैठक आयोजित की गई।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य में दिनांक 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, परंतु सीमावर्ती जिले होने के कारण पड़ोसी राज्य तथा सीमावर्ती जिलों से नशीले पदार्थों के प्रवेश संबंधी कभी-कभी छिटपुट घटनाएं देखने को मिलती है।जिसमें कोई व्यक्ति विशेष अथवा गिरोह बनाकर शराब जैसे अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन करता पकड़ा जाता है। मध निषेध विभाग की व्यापक चौकसी के बावजूद भी छोटे-मोटे रास्तों से ऐसे असामाजिक तत्व जिले में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि नव वर्ष के अवसर पर नशीले पदार्थों का आवागमन हो सकता है।

बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन में सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी का सहयोग मांगा। नशीले पदार्थों के आवक को पूर्ण रूप से रोकने तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु सीमावर्ती जिलों के पुलिस के साथ बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाकर कार्य करने का अनुरोध किया गया।उन्होंने अधीक्षक मध्य निषेध को निर्देश दिया कि सीमावर्ती जिले के थानों से सटे चौकी के नियमित संपर्क में रहे तथा जिले में प्रवेश के सभी रास्तों को चिन्हित करते हुए पुलिस बल की व्यापक तैनाती करें। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी पड़ोसी राज्य के जिलों के सर्किल ऑफिसर से समन्वय व संपर्क बनाकर प्रभावी कार्य करने का आदेश दिया।

Share This Article