BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

Patna Desk

मुंगेर 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर 29 दिसंबर को गांधी मैदान के पास हुए लाठीचार्ज और वाटरकैनन के द्वारा छात्रों की बर्बरतापूर्ण तरीके से हुई पिटाई के विरोध में मुंगेर श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय में पढ़ने आ रहे बीपीएसी की तैयारी करने वाले छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला,जिसका समापन महात्मा गांधी चौक पर हुआ।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा कुल 912 केंद्रो पर हुई थी। इसमें सिर्फ 1 केंद्र पर परीक्षा रद्द की गयी। छात्रों की मांग है कि पुन: सभी केंद्रो पर आयोग परीक्षा आयोजित करे और सभी को न्याय दे।

Share This Article