पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने नए साल पर दीं सभी को शुभकामनाएं

Patna Desk

पटनाः पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपने सभी ग्राहकों और कंपनी से जुड़े कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

नव वर्ष कि पूर्व संध्या पर किदवईपुरी स्थित कार्यालय में पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन, ड्रीम पीआर और न्यूज़ पीआर के सहयोग से नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मियों और ग्राहकों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और स्वरुचि भोजन का आनंद लिया।

पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नया साल खुशियों और तरक्की का संदेश लेकर आए। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण की अपील की और कहा कि नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और जोश के साथ करें। ईमानदारी और मेहनत से काम करने पर सफलता निश्चित है।उन्होंने कहा, “नया साल पुराने अनुभवों और यादों को साथ लेकर नए अवसरों की शुरुआत का प्रतीक है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि 2025 में आपके सभी सपने साकार हों और आप निरंतर प्रगति करें।

Share This Article