कैमूर के नए एसपी बने हरिमोहन शुक्ला मुंडेश्वरी माता का दर्शन कर किया पदभार ग्रहण

Patna Desk

कैमूर,जिला के नए एसपी बने हरिमोहन शुक्ला जहां आते ही पहले भारत के प्राचीन मंदिर माता मुंडेश्वरी का दर्शन किया और उसके बाद बाद भार लिए है, बता दें कि आज मंगलवार को माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे एसपी ने हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर में नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए मिला है.

जहां सबसे पहले अपने पूरे परिवार के साथ माता मुंडेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके बाद एसपी पद के लिए पदभार लिए हैं, वहीं उन्होंने कैमूर जिलावासियों से अपील किया कि नए साल पर शांति व्यवस्था के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने जाएं और मनाने के लिए जाएंगे,ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर अपील किया गया है.वहीं कैमूर के नए एसपी का भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के साथ साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया है, जहां आते ही एसपी ने सभी कांडों का फाइल मंगाकर जांच किए हैं और कांड का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया है, बता दें कि इसके पहले कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा थे जिन्हें यहां से तबादला कर दिया गया है।

Share This Article