पटना हाईकोर्ट ने मांगी एनएचएआई से बेगूसराय इलेवेटेड रोड निर्माण की प्रगति रिपोर्ट

Patna Desk

पटना हाईकोर्ट ने बेगूसराय शहर में निर्माणाधीन इलेवेटेड रोड को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को अगली सुनवाई तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस के वी. चंद्रन की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी, 2025 को होगी।निर्माण कार्य में देरी का मामलायाचिकाकर्ता अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम ने कोर्ट को बताया कि बेगूसराय शहर में इलेवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जो दिसंबर 2024 तक पूरा होना था।

एनएचएआई ने 2023 में जानकारी दी थी कि परियोजना का केवल 33% काम पूरा हो पाया था। इसके बाद की प्रगति पर कोई अद्यतन जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।कोर्ट का निर्देशकोर्ट ने एनएचएआई को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति पर एक प्रगति रिपोर्ट 24 जनवरी, 2025 को अगली सुनवाई के दौरान प्रस्तुत की जाए।पक्षकारों ने प्रस्तुत किए अपने तर्कइस याचिका पर याचिकाकर्ता अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा, जबकि राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार और अधिवक्ता आलोक कुमार राही ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया।यह मामला बेगूसराय के निवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इलेवेटेड रोड के निर्माण से शहर की यातायात समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

Share This Article