ब्रेकिंग – पटना जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश, कक्षा 8 तक के स्कूल…

Patna Desk

बिहार में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। राज्य में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर नकारात्मक असर पड़ा है।

पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। इन कक्षाओं में पठन-पाठन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और ठंड के प्रकोप को देखते हुए उठाया गया है।

Share This Article