भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है।मंत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर सवाल उठाये जाने क़ो लेकर कहा की पहले तेजस्वी यादव को अपने माता पिता के 15वर्षो के शासन काल का इतिहास पता करना चाहिए की कैसे उस समय बिहार में जंगलराज था, वहीं प्रशांत किशोर को उन्होंने भगोड़ा करार दिया .
साथ ही कहा प्रशांत किशोर राजनीति में नए हैं. पैसा के दम पर राजनीति करना चाहते हैं. लेकिन बीच में रजनीति छोड़कर भाग जाते हैं भगोड़ा की तरह.वहीं कृष्णनन्दन पासवान ने कहा की बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन अटूट है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव दोनों पार्टी मजबूती से लड़ेगी और नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।बाइट -कृष्णनंदन पासवान, गन्ना एवं उद्योग मंत्री बिहार सरकार।