मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंचे, जाने क्या है वजह…

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे हैं।मुख्यमंत्री का काफिला राजभवन में दाखिल हुआ है, लेकिन इस मुलाकात का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से हो रही हलचल को देखते हुए इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में तापमान भी बढ़ा हुआ है।

सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए हैं। इसे लेकर जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन चर्चा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री की मुलाकात राज्यपाल से हो सकती है। इधर, सीएम की इस मुलाकात ने पटना समेत बिहार के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। इसकी बड़ी वजह पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रही अटकलें हैं। जिसे खुद नीतीश कुमार ने भी खारिज किया है।

Share This Article