NEWSPR DESK PATNA- बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य में मेगा जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। पहले चरण में यह जॉब मेला पांच जिलों में आयोजित किया जाएगा, जहां 1950 लोगों को नौकरी का मौका मिलेगा। श्रम संसाधन विभाग के अनुसार, ये जॉब मेले सभी सरकारी आईटीआई परिसरों में आयोजित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इन मेलों में प्रतिभागियों को 3.40 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है। वहीं, इसमें भाग लेने के लिए पात्रता और प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
बिहार में चरणबद्ध तरीके से रोजगार मेला लगाया जा रहा है। पहले चरण में पांच जगहों पर ये मेला लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में 16 जनवरी को जॉब फेयर लगने जा रहा है। जबकि रोहतास के डेहरी ऑन सोन में रोजगार मेला 17 जनवरी को लगने वाला है। सीवान में 18 जनवरी जबकि भागलपुर में 20 जनवरी को जॉब मेला लगेगा। सुपौल जिले में 21 जनवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है। सरकारी आइटीआई के कैंपस में ही ये मेला लगेगा।
श्रम संसाधन विभाग की जानकारी के मुताबिक, जॉब फेयर सुबह 9 बजे से सभी स्थानों पर शुरू होगा। इसमें छात्र-छात्राएं सबसे पहले पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस मेले में 1950 से ज्यादा युवाओं का चयन किया जाएगा। पहले से एनआईसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ नए युवा भी इसमें भाग ले सकेंगे।
इस जॉब फेयर में टाटा और MRF समेत कई बड़ी कंपनियां आएंगे जिन्हें ITI पास छात्र-छात्राओं की जरुरत है। इस रोजगार मेला में जिन युवाओं को सेलेक्ट किया जाएगा उन्हें 1.70 लाख से 3.60 लाख तक का पैकेज मिलेगा। कंपनियां सैलरी पैकेज के बारे में पूरी जानकारी चयन के दौरान ही दे देगी। उसी आधार पर विभा के स्तर पर छात्रों की ट्रैकिंग भी होगी।