स्काउट गाइड भवन परिसर भागलपुर में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Patna Desk

भागलपुर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भागलपुर स्थित स्काउट गाइड भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण स्काउट रेंजर ने किया।

साथ ही साथ दीप प्रज्वलित कर आज के इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।स्वामी विवेकानन्द जी के अवतरण दिवस पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही साथ आगामी 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले राजकीय परेड एवं विभिन्न कार्यालय में होने वाले परेड से संबंधित परेड का पूर्वाभ्यास भी सभी प्रतिभागियों ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर शिवम कुमार, रेंजर विद्या कुमारी ,सोनाली भारती, रोशन खातून, सिमरन तथा क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर, सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय मीरजानहाट भागलपुर, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय भागलपुर, मारवाड़ी पाठशाला इंटर विद्यालय भागलपुर के स्काउट गाइडों ने भूमिका निभाई। इस आशय की सूचना जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,विपिन कुमार सिंह ने दी।

Share This Article