पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने किए अहम ऐलान, महिला पुलिस अकादमी को दी जाएगी नई जिम्मेदारी

Patna Desk

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब पटना ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो जारी किया गया है। इसके साथ ही, ट्रैफिक चेक पोस्ट का रंग अब नीला और सफेद होगा। इसके अतिरिक्त, पटना के 54 ट्रैफिक चेक पोस्ट की जिम्मेदारी अब पूरी तरह से महिला पुलिस अकादमी को दी जाएगी, जो 26 जनवरी से प्रभावी होगी। पटना के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था की देखरेख महिला पुलिस करेगी।

पटना जंक्शन पर जाम की समस्या को हल करने के लिए विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है, और यह कई विभागों के संयुक्त प्रयास से संभव होगा। इसके अलावा, पटना जंक्शन के गोलंबर की चौड़ाई को कम करने पर भी विचार किया जा रहा है।एसपी ने यह भी बताया कि पटना की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बस चालकों से की गई बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया है कि गलती करने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा। एसपी ने शहरवासियों से अपील की कि वे बसों को बस स्टैंड से ही पकड़ें ताकि ट्रैफिक की समस्या को कम किया जा सके।

Share This Article