50 हजार का इनामी अपराधी नवाब उर्फ पिंटू गिरफ्तार, 12 साल से रह रहा था छिपकर

Patna Desk

गया पुलिस ने जिला के टॉप टेन अपराध कर्मियों में शुमार कई कांडों में वांछित ₹50000 इनामी अपराध कमी नवाब और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार नवाब और पिंटू सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीर तकिया का निवासी है उसे रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

इसके विरोध सिविल लाइंस थाना एवं चंदोती थाना में लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट का कई कांड दर्ज है वह छिपकर इधर-उधर विगत 12 वर्षों से रह रहा था सिटी एसपी रामानंद कौशिक ने बताया कि पूर्व में इसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसकी गिरफ्तारी से कान का अनुसंधान पूर्ण हो गया है.

Share This Article