मुंगेर मे एंटी क्राइम ड्राइव को लेकर सड़कों पर निकले एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी,चला वाहन जांच अभियान

Patna Desk

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर देर शाम मुंगेर जिला के सभी थाना द्वारा एंटी क्राइम ड्राइव चला कर वाहनों की जांच की गई साथ ही विभिन्न कांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात अभियान चलाया गया। इस दरम्यान बाइक, कार सहित सभी वाहन चालकों का हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग की जांच के अलावा वाहनों के कागजातों की जांच की गई। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, डीएसपी सदर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ कासिम बाजार थानान्तर्गत बिन्दवाड़ा मोड़ पर गुरूवार की देर शाम तक खुद वाहन जांच किए। इस दरम्यान कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में एक नंबर ट्रैफिक चौक पर एंटी क्राइम ड्राइव चलाकर वाहनों की जांच और जुर्माना किया गया। ड्राइव के दौरान सभी यात्री और प्राइवेट वाहनों के डिक्की, ड्राइविंग सीट के नीचे सहित वाहनों की सघन तलाशी लेते हुए शराब व अवैध हथियार की चेकिंग की गई।

ट्रैफिक रूल का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया। इसके अलावा सभी थाना द्वारा देर रात विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाते हुए छापेमारी की गई। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जिला के सभी थाना की पुलिस द्वारा एंटी क्राइम ड्राइव चलाकर वाहनों की जांच कर अवैध हथियार और शराब की जांच की गई। देर रात सभी थाना के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कितने वाहनों से जुर्माना हुआ और कितने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तथा क्या-क्या बरामद हुआ इस संबंध में विस्तृत जानकारी शुक्रवार को उपलब्ध कराने की बात एसपी ने कही। बहरहाल देर रात विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

Share This Article