मुआवजा भुगतान को लेकर जिले के चांद अंचल में आज दूसरे दिन भी लगा कैंप

Patna Desk

कैमूर,शुक्रवार को कैमूर जिला अंतर्गत भारत माला परियोजना के फेस टू के निर्माण के क्रम में अंचल चांद के अंतर्गत अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु शिविर का आयोजन सिहोरिया,जिगना और ख़ैटी मौजे के लिए सामुदायिक भवन सिहोरिया में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रैयत शामिल हुए।मौके पर उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने सभी रैयतों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर वे भूमि के दर अथवा किस्म से असंतुष्ट हैं तो नियमों के अनुसार आर्बिट्रेटर के कोर्ट में वाद दायर कर सकते हैं।

अगर आर्बिट्रेटर के फैसले से भी संतुष्ट नहीं है तो उच्च न्यायालय जा सकते है,लेकिन जो न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होंगे उन्हें ही न्यायदेश का लाभ मिलेगा।जो अभी तक आर्बिट्रेटर के कोर्ट में भी नहीं गए हैं उन्हें आर्बिट्रेटर न्यायालय से भी किसी प्रकार का राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसीलिए अगर दर या किस्म से संतुष्टि नहीं है तो आर्बिट्रेटर के कोर्ट में वाद दायर करें।जिला भू अर्जन कार्यालय सभी रैयतों को आवश्यक लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। साथ ही आर्बिट्रेटर के कोर्ट में दायर वाद की सुनवाई हेतु किसी भी रैयत को पटना जाने की जरूरत नहीं है,इसकी सुनवाई भभुआ समाहरणालय में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कराई जाएगी।शिविर में उपस्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर ने सभी रैयतों को बताया कि वे अपने राजस्व अभिलेख को दुरुस्त कर लें।राजस्व अभिलेख को दुरुस्त करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने अंचल अधिकारी चांद को निर्देशित किया सभी रैयतों के राजस्व अभिलेख को दुरुस्त करने में सहयोग करेंगे।कैंप में बड़ी-बड़ी संख्या में रैयतों ने अपने राजस्व अभिलेख को दुरुस्त करवाया।मौके पर अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा प्रखंड के कर्मचारी भी मुस्तैद होकर सभी रैयतों के समस्या का समाधान भी किया।विदित है कि समाहर्ता के आदेश के अनुसार दिनांक 16 जनवरी 2025 को पंचायत भवन गोई शाहबाजपुर टोला में कैंप का आयोजन किया गया था,जबकि सिहोरिया,जिगना और ख़ैटी मौजा के लिए दिनांक 17 जनवरी 2025 को सामुदायिक भवन सिहोरिया में कैंप का आयोजन किया गया है। जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में सभी चार मोजे के भू धारी जिनकी भूमि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत अधिकृत करने का प्रस्ताव है,उन्हें आवश्यक भूमि अभिलेख तथा अन्य आवश्यक कागजात लेकर शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्ण करने की दिशा में आंचल चांद के चार मोजे में मोजे वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिन रैयतों के जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है उनसे राजस्व अभिलेख लेकर शिविर में आने का अनुरोध किया गया है। भूमि के कागजात में अगर कोई समस्या है तो इस कैंप में उपस्थित होकर कागजात बनवा सकते हैं और समस्या का समाधान भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जिन रैयतों की भूमि अर्जित की जा रही है तथा वे दर या किस्म से संतुष्ट नहीं है,उनके गांव में जाकर उनसे संवाद स्थापित करके उन्हें आर्बिट्रेटर के न्यायालय में वाद दायर करने संबंधी जानकारी दिया जाए ताकि परियोजना आगे बढ़ सके।इस कैंप में संबंधित अंचल अधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष, परियोजना निदेशक,NHAI आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Share This Article