बिहार अग्निशमन विभाग में गणतंत्र दिवस अभ्यास के दौरान रस्सी से बेहोश पुलिसकर्मी को उतारने की ट्रेनिंग

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- बिहार अग्निशमन विभाग लगातार हाईटेक होता जा रहा है हालिया दिनों में ही कई हाईटेक उपकरण भी किसी दुर्घटना से बचने के लिए दिए गए हैं वहीं लगातार एक तरह-तरह के ट्रेनिंग भी जवानों को दी जा रही है।

रस्सी से उतारा जा रहा था बेहोश पुलिसकर्मी को

छज्जू बाग स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय के बाहर अचानक काफी भीड़ लग गई और हाइड्रोलिक गाड़ी पर से रस्सी के सहारे एक बेहोश पुलिसकर्मी को नीचे लाया जा रहा था। तभी उसे भीड़ से एक यातायात पुलिस का सब इंस्पेक्टर दौड़ता हुआ आया और बोला इसी भाई को क्या हो गया है फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि यह गणतंत्र दिवस का अभ्यास चल रहा है तब जाकर वह यातायात पुलिस कर्मी वहां से कुछ देर देखने के बाद चला गया।

जो पूरी वारदात कैमरे में कैद की गई पहले तो ऐसा लगा मानो किसी तरह की दुर्घटना हुई हो गई है और ऊंची जगह से रस्सी के सहारे घायल व्यक्ति को नीचे लाया जा रहा है लेकिन जब वहां न्यूज़ पीआर के पत्रकार विक्रांत ने जानना चाहा कि आखिर यह क्या हो रहा है तब पता चला कि यह ट्रेनिंग का हिस्सा है। और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अभ्यास किया जा रहा है।

Share This Article