हेलो कौन? बिहार पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए शुरू कि नई पहल

Patna Desk

बिहार पुलिस के एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है। इस उपलब्धि पर बिहार पुलिस ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि बिहार पुलिस मुख्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेंटर चौबीसों घंटे सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखता है। सेंटर का मुख्य उद्देश्य अफवाह फैलाने या समाज को भटकाने वाले तत्वों की पहचान कर संबंधित विभागों को जानकारी देना है, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी नजर

सोशल मीडिया सेंटर उन अकाउंट्स की भी बारीकी से निगरानी करता है, जो भ्रामक या उन्माद फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करते हैं। बिहार पुलिस की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोगों का भरोसा दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बिहार पुलिस के कुल फॉलोअर्स की संख्या 15 लाख से भी अधिक हो चुकी है।

Share This Article