भागलपुर में इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद लगातार वारंटी के ऊपर की जा रही है कार्रवाई

Patna Desk

भागलपुर बिहार के भागलपुर में इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती, वारंट और इश्तेहार का सिलसिला जोर पकड़ लिया है शायद बिहार में ईडी और सीबीआई की तरह कार्यवाही कही जा सकती है इसके पहले ऐसा अनाउंस करके नहीं हो रहा था .

अब इसे पुलिस अधिकारी की शिथिलता कहें या फिर अंडर टेबल ट्रीटमेंट का नतीजा कहें, लेकिन ऐसा प्रचलन बिहार में तो है भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार ने सर्फ उक्त मसले पर मॉनिटरिंग शुरू किया तो भागलपुर, बांका और नौगछिया से अच्छे परिणाम दिखे। पिछले 2 दिनों में 56 जगहों पर वारंटियों के घर कुर्की जब्ती हुई। वारंटियों के 50 घरों पर इस्तेहार चिपकाए गए और 100 से ज्यादा आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया। अब आप बताएं कि शुरुआती दौर में दोषी कौन है?

Share This Article