भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुंशी पट्टी गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा व दो तस्कर को किया गिरफतार डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब,आर्म्स,मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गस्ती एवं चोरी छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जारी है.
जो आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली की सुल्तानगंज थाना अंतर्गत मुंशी पट्टी के रहने वाले मुकेश मंडल विकास कुमार एवं सुनील मंडल गांजा की तस्करी करते हैं तभी सूचना के आधार पर सत्यापन में आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए मुकेश मंडल के घर विधिवक्त छापेमारी की गई जहां से 61 किलो 150 ग्राम गांजा जप्त किया गया तथा विकास कुमार एवं सुनील कुमार को गिला किया गया और मुकेश कुमार मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.इस छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एस आई शक्ति पासवान, संगम कुमारी ,प्रवण कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार ,शहरयार खान एवं इत्यादि पुलिस बल मौजूद थे