असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर,गुंडा पंजी में नामित लोगों की थाने में कराई गई परेड

Patna Desk

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती थाना परिसरपीरपैंती,बाखरपुर,इशीपुर एकचारी थाना के गुंडा पंजी में अंकित लोगो को परेड कराया.इस माध्यम से संदेश दिया गया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है.

कहलगांव एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता की उपस्थिति में गुंडा परेड कराया गया.गुंडा पंजी में शामिल असमाजिक तत्वों ने परेड किया,ऐसे लोगों के नामों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके आचरण की भी जांच की गई.परेड में चारों थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक दागी उपस्थित हुए.इस दौरान अधिकारियों ने दागी व्यक्तियों को सही तरीके से जीवन जीने की सलाह दी.उन्हें बताया गया है अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया भी जा सकता है थानाध्यक्ष को अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान कर गुंडा पंजी तैयार करने का निर्देश जा रहा है,इस गुंडा पंजी में शराबी, शराब की तस्करी करने वाले, ब्लैक मेलर, मादक पदार्थों के तस्कर, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, कालाबाजारियों, दंगाइयों, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों, भोले-भाले छात्र-छात्राओं को भड़काने वाले, जुआरियों, हाल ही में सजा काटकर आए कैदीसहित बसों में बदमाशी करनेवालों का नाम शामिल है मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार,एसआई बब्लू कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Share This Article