मालदा डिवीजन के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष दंडाधिकारी ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान

Patna Desk

भागलपुर मालदा मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम), मालदा, श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, पूरे मंडल में टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम)/मालदा मिस अंजन के निर्देशन में भागलपुर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट रिंकी कुमारी, क्षेत्र अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार के साथ और एक अच्छी तरह से समन्वित टीम द्वारा जिसमें वाणिज्यिक निरीक्षक (सीएमआई)/भागलपुर श्री फूल कुमार शर्मा, टिकट-चेकिंग स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान शामिल थे यह पहल जिम्मेदार यात्रा को बढ़ावा देने और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए डिवीजन की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है.

इस अभियान का उद्देश्य रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करना, बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करना और यात्रियों के बीच जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देना था आठ घंटे के ऑपरेशन के दौरान, कुल 319 वे टिकट यात्रियों की पहचान की गई, जिससे डिवीजन के लिए 1,87,510 रुपये का फाइन वसूल गया इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से भागलपुर स्टेशन पर काउंटर टिकटों की बिक्री में भी वृद्धि हुई, जिससे राजस्व सृजन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा यह पहल कदाचार को रोकते हुए यात्रियों के लिए सुचारू और वैध यात्रा सुनिश्चित करने की मालदा डिवीजन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है भारतीय रेलवे की समग्र दक्षता में योगदान करते हुए, यात्री अनुभव को बढ़ाने और राजस्व को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

Share This Article