भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के समीप मक्के की खेत से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है ।शव के गले में दाग का निशान है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश जिला के लखीमपुर खीरी गांव के निवासी छोटे लाल राजपूत के रूप में हुई है ।
घटना को लेकर छोटेलाल के पुत्र ने बताया कि हम लोग अपने गांव से कहलगांव नानी के घर आए हुए थे और यहां पर नानी का श्राद्ध कर्म था छोटेलाल के पुत्र ने यह भी बताया कि किसी बात को लेकर हमारे पिता से नानी के घर में विवाद हुआ था विवाद होने के बाद हमारे पिता की हत्या कर दी गई है हालांकि हत्या किसने की यह पता नहीं चल पाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटनास्थल का एफएसएल की टीम ने भी जांच की है।