ग्रामीण जिसे समझ रहे थे तेंदुआ वह निकला जंगली बिल्ली,ग्रामीणों में व्याप्त दहशत का माहौल

Patna Desk

ANCHOR :__ पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के रामगढ़वा प्रखण्ड के अमोदेई में तेंदूआ के बच्चे के मिलने से गाँव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बच्चे को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया और उसे गर्मी देने के लिए अलाव जलाया। बाद में वन विभाग की टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर लिया।हालांकि, ग्रामीणों को अभी भी डर है कि आसपास और भी तेंदूआ हो सकते हैं। लेकिन मोतिहारी वन प्रमंडल पदाधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि जो बच्चा मिला था, वह तेंदूआ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है। उन्होंने कहा कि जंगली बिल्ली से किसी को खतरा नहीं होता है और उन्होंने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
बाइट :—– राज कुमार शर्मा वन प्रमंडल पदाधिकारी मोतिहारी

पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के रामगढ़वा प्रखण्ड के अमोदेई में तेंदूआ के बच्चे के मिलने से गाँव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बच्चे को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया और उसे गर्मी देने के लिए अलाव जलाया।

बाद में वन विभाग की टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर लिया।हालांकि, ग्रामीणों को अभी भी डर है कि आसपास और भी तेंदूआ हो सकते हैं। लेकिन मोतिहारी वन प्रमंडल पदाधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि जो बच्चा मिला था, वह तेंदूआ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है। उन्होंने कहा कि जंगली बिल्ली से किसी को खतरा नहीं होता है और उन्होंने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

Share This Article