कटिहार के लाभा स्टेशन पर ट्रेन हादसे से निपटने की तैयारी, रेलवे-NDRF और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने किया मॉक ड्रिल

Patna Desk

कटिहार के लाभा स्टेशन पर रेलवे NDRF और सिविल एडमिनस्ट्रेशन के जॉइंट ऑपरेशन के द्वारा एक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया.जिसका मुख्य उद्देश्य अगर ट्रैन दुर्घटना ग्रस्त होती है तो सभी विभागों के द्वारा किस तरह से ऑपरेशन चला कर लोगो के जान माल का कम से कम नुकसान हो ये कोशिश की गयी.

मॉकड्रिल के दौरान बताया गया कि किस तरह से ट्रैन एक्सीडेंट होती है तो अलग अलग डिपार्टमेंट की क्या जिम्मेदारी होती है इस मॉक ड्रिल एक्सरसाइज के द्वारा करने की कोशिश की गयी।इस मौके पर मौजूद एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल का मकशद एक्सरसाइज होता है कि कैसे रेल दुर्घटना होने पर बचाव कार्य रेलवे द्वारा की जाती है उसे दर्शना होता है ,ताकि आपदा की संकट से बचा जा सके।

Share This Article