पटना: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी पटना में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 25 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने यह निर्णय कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है।पटना जिला अधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। पहले की तुलना में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है ताकि छात्रों को सुबह की सर्दी से बचाया जा सके।
आदेश के मुख्य बिंदु:1. 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां: 25 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की पढ़ाई पूरी तरह से स्थगित रहेगी।
2. 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं: कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे।
3. स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान: प्रशासन ने स्कूल प्रबंधनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूल परिसर में पर्याप्त गर्म कपड़ों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अत्यधिक ठंड के दौरान घर में सुरक्षित रखें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।