बिहार में 1100 किलो मादक पदार्थ नष्ट, नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम

Patna Desk

पटना में बिहार-झारखंड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में 1100 किलो मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया। अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इन अवैध नशीले पदार्थों का उचित निपटान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और उत्पादन में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

समाज को नशे से मुक्त करने और युवाओं के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स फ्री इंडिया” अभियान को मजबूती देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।बिहार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत लिया गया है, जिसे राज्य पुलिस सख्ती से लागू करने में जुटी हुई है। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ राज्यभर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो रही है। सरकार और संबंधित विभाग नशा मुक्त बिहार के सपने को साकार करने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article