राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में रंग कर्मी व लोक गायिका की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रंग कर्मी व लोक गायिका का नाम सीमा वर्मा है। जानकारी के अनुसार घटना बेली रोड फ्लाइओवर की है। जब सीमा वर्मा आशियाना स्थित घर से सचिवालय ड्यूटी करने जा रही थी. उन्होंने रैपिडो बुक किया और उससे ड्यूटी जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से पहले बाइक में धक्का मारा, जिससे बाइक चालक व सीमा वर्मा सड़क पर फेंका गयी.
इसके बाद स्कॉर्पियो चालक भागने के चक्कर में सीमा को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में गंभीर रूप से वह जख्मी हो गयी. आनन-फानन में जख्मी रैपिडो चालक ही किसी तरह उन्हें बाइक पर बैठाकर निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आशियाना स्थित घर में कोहराम मच गया. सचिवालय में उनके साथ काम करने वाले कर्मी भी अस्पताल पहुंचे. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पहचान किया जा रहा है कि गाड़ी नम्बर कितना है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गाड़ी चलाने वाले की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।