NEWSPR DESK PATNA- बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर से दिल्ली तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पिछले साल 16 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस ट्रेन की घोषणा की थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर ट्रेन संचालन की योजना अंतिम चरण में है, और सर्वे सहित अन्य आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
यदि सबकुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस भागलपुर से दिल्ली के बीच दौड़ती नजर आएगी।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार यात्रियों को कम पैसे में लग्जरी सुविधाएं देना चाहती है। इसलिए अमृत भारत ट्रेनों को वंदे भारत के तर्ज पर तैयार किया गया है। इन ट्रेनों में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम, वंदे भारत जैसी लाइटिंग और किफायती सीटें है। जो कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेंगी।