मुंगेर मे हवेली खड़गपुर और आसपास के किसानों कि दूर होगी परेशानी, सीएम देंगे बड़ी सौगात

Patna Desk

मुंगेर मे हवेली खड़गपुर और आसपास के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए अब पानी की नहीं होगी समस्या । राज्य सरकार ने 500 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल लिफ्ट कर खड़गपुर झील लाएगी । जहां से पीने के पानी के साथ साथ किसानों को खेतों तक पहुंचाया जाएगा पानी । सीएम जब 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे तो वे इसका करेंगे घोषणा। जिला प्रशान ने तैयार किया डीपीआर.

दरअसल अपने चौथे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे तो जिलेवासियों को वे लगभग 1500 करोड़ के परियोजनाओं का सौगात देगें । जिसमें सबसे बड़ा परियोजना जिसमे करीब 500 करोड़ का खर्च आएगा वह है सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल को लिफ्ट कर हवेली खड़गपुर स्थित झील में लाया जाएगा । जिससे वहां के और आसपास के किसानों किंसिंचाई की समस्या तो खत्म होगी ही । और साथ में लोगों को सप्लाई वाटर भी मिलता रहेगा । और इस योजना का डीपीआर मुंगेर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है ।

तो आगामी 5 फरवरी को जब मुख्यमंत्री मुंगेर आयेंगे तो उस दिन इस परियोजना के विषय में घोषणा करेंगे । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह परिजनों शुरू हो जाती है तो किसानों की पटवन के समस्या दूर हो जाएगा। गर्मी ने दिनों में जन झील का पानी सुख जाता है तो किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल पाता है। अगर गंगा से पानी लिफ्ट कर यहां लाया जाता है हजारों एकड़ भूमि सिंचित हो जाएगी। किसान बरसात के भरोसे किसानी करना छोड़ देंगे ।

Share This Article