मुंगेर मे पुलिस मुख्यालय द्वारा ट्रैफिक थाना को उपलब्ध कराए गए 02 हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों से अब ऑनलाइन चालान कटना आरंभ हो गया। पहले दिन हेरूदियारा के समीप दोनों हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को एनएच किनारे खड़ा कर 06 वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया।
ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि आनलाइन चालान काट कर मुख्यालय पटना भेजा गया। इस दरम्यान ट्रैफिक पुलिस को प्रशिक्षित भी किया गया। मुख्यालय से आए प्रशिक्षक राहुल कुमार द्वारा हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन चालान काटने का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 02 ओवर स्पीड चार चक्का वाहन और 04 बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों का ऑनलाइन चालान काट कर मुख्यालय को भेजा गया है। मुख्यालय से ही वाहन मालिकों के मोबाइल पर चालान का मैसेज आएगा।