प्रथम प्रयास में ही BPSC परीक्षा पास कर ऋचा कुमारी बनी प्रखंड कृषि पदाधिकारी

Patna Desk

सदर प्रखंड औरंगाबाद गांव जरमा खाप की रहने वाली ऋचा कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है ।प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित कर ऋचा ने न केवल अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है। ऋचा के पिता कुलेंद्र राम, भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं और माता श्रीमती सुषमा देवी एक साधारण गृहिणी हैं।

ऋचा अपने माता-पिता के आशीर्वाद अपने गुरुओं के प्रेरणा और अपने अथक प्रयास से यह सफलता अर्जित किया है।। जमुहार मेडिकल कॉलेज से एग्रीकल्चर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बीपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और प्रथम प्रयास में ही उपलब्धि हासिल की है ऋचा ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बस जरूरत है उन्हें आगे बढ़ाने की। उसकी सफलता पर घर, गांव के सभी लोग , दादा सरयू पासवान,चाचा धर्मेंद्र कुमार (शिक्षक), और सुरेंद्र कुमार (वार्ड सदस्य) में हर्ष का माहौल है।

Share This Article