5 फरवरी को सीएम नीतीश पहुंचेंगे मुंगेर,जिलेवासियो को देंगे करोड़ की सौगात

Patna Desk
By Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे और जिलेवासियों को सौगातों की बौछाड़ करेंगे पर मुंगेर किलकारी बाल भवन के बच्चे अपने नीतीश चाचा को उपहार देने के लिय कई कई प्रकार के समान बनाने में लगे हुए है ।

दरअसल 5 फरवरी को जब अपने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचेंगे तो जिले वासियों को , मॉडल अस्पताल , तालाब , खेल मैदान , रिंग रोड , के अलावा कई छोटी और बड़ी परियोजनाओं का सौगात देगें । पर दूसरी तरफ बच्चों के अंदर स्किल डेवलप करने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले किलकारी बाल भवन मुंगेर के होनहार बच्चों ने अपने नीतीश चाचा कुछ सौगात देने की योजना बनाई है। बाल भवन के कुशल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लिए ये बच्चे कई दिनों से अपने अपने विधा जैसे , हस्तकला , चित्रकला और मूर्ति कला के बच्चे कई प्रकार के चित्र , मूर्ति और वेस्ट मटेरियल से सजावट की कई सारी सामग्री बना रहे है । और ये सारे समान स्टॉल के रूप में मुख्यमंत्री सके सामने प्रदर्शन के लिय रखे जाएंगे।

उसी में से कुछ समान बच्चों के द्वारा मुख्यमंत्री को उपहार के स्वरूप देगें। बच्चों ने बताया कि वे नीतीश चाचा से मिल कर काफी खुश होगें ये उनका पहला अनुभव होगा कि वे उन से मिल सकेंगे । इस कारण वे काफी तैयारी भी कर रहे है। ताकि सभी समान समय पर तैयार हो सके ताकि उनके सामने प्रदर्शन के लिए स्टॉल पे लगाया जा सके । किलकारी बाल भवन मुंगेर के हेड पुष्कर और यशस्वी निधि ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश के बाद बाल भवन का एक स्टाल भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए लगेगा , जिसको ले बाल भवन में काफी उत्साह का माहौल है यहां के बच्चे और प्रशिक्षक लगातार मेहनत कर स्टॉल पे प्रदर्शित करने के लिए चीजों को बनाने में लगे है । उसमें से कुछ समान बच्चों के द्वारा मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे ।

Share This Article