पटना में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Patna Desk

पटना में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने को लेकर जिला प्रशासन और प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में पटना के तमाम थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले कॉलेजों सहित हॉस्टल में चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रशासन और रैफ के जवानों के संयुक्त टीमो के द्वारा फ्लैग मार्च सड़कों पर निकाला गया। वही पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होस्टलों में जाकर चेकिंग किया।

आपको बता दे कि हर साल सरस्वती पूजा के दिन या फिर विसर्जन के दिन छात्रों के द्वारा हुरदंग किया जाता है। जिसको लेकर पुलिस की उन तमाम होस्टलों में पैनी नजर बनी हुई है।पटना एसडीएम, टाउन डीएसपी, पीरबहोर थाना प्रभारी, गांधी मैदान थाना प्रभारी सहित रैफ के जवान भी थे मौजूद। जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर पर्व में हुड़दंग करते पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा और बजाते पकड़े गए तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाए।

Share This Article