पटना के होटल को मिली बम से उड़ने की धमकी,एक्शन में पुलिस

Patna Desk

राजधानी पटना में फिर एक बार फिर बड़े होटल को निशाना बनाते हुए होटल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। बात कर रहे है गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित हाेटल पनाश के मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। धमकी देने वाले ने अपने आप काे अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन बताया है। वही याकूब मेमन नाम के आईडी से मेल पर धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल में कहा गया है कि हाेटल के अंदर 2 किलाे टीएनटी ट्राईनाइट्राे टाेलीन नामक विस्फाेटक रखा है। हाेटल से सभी स्टाफ और होटल में रुके हुए लोगों काे निकाल दें।

वही धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद होटल में अफरा तफरी मच गई। लाेगाें की सुरक्षा काे देखते हुए हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने गांधी मैदान थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में उन्हाेंने कहा कि धमकी भरा मेल आया है। साथ ही उन्हाेंने कहा है कि हाेटल की सुरक्षा के साथ ही यहां रहने वालाें लाेगाें और स्टाफ काे लेकर काफी चिंतित हूं। जल्द से जल्द जांच कर सुरक्षा प्रदान करें। पुलिस की जांच में हर तरह से सहयाेग करूंगा।

वही इस मामले में गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि होटल के मैनेजमेंट ने लिखित शिकायत दी है वही जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें धमकी, जालसाजी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

इससे पहले भी बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को भी व्हाट्सएप फोन के जरिए धमकी दी गई थी जिसमें कहा गया था कि 20 लख रुपए दो वरना जान से मार दूंगा। इसके बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद कोतवाली थाने के पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ स्थित फूलपुर थाना से संजय कुमार को गिरफ्तार किया था।

Share This Article