बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे पहुंचे भागलपुर, राहुल और लालू पर जमकर बरसे

Patna Desk

भागलपुर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने लालू जी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमे लालू जी ने कहा था कि बिहार का अगला सीएम तेजस्वी होगा।

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा जिसने राज्य का खजाना लूटा, जेल गए, बेल पर हैं, उस पर बिहार की जनता यक़ीन नहीं करेगी।राहुल गांधी के जाति जनगणना के बयान पर कहा कि राहुल गांधी को जाति जनगणना के एबीसीडी नहीं आती।

Share This Article