NEWSPR DESK PATNA- प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जमुई पहुंचे, जहां उन्होंने 890 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के तहत 16 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जबकि 58 पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। इन योजनाओं में जल जीवन हरियाली मिशन, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़ी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ मैदान पहुंचे। उन्होंने गढ़ी डैम एवं जलाशय मत्स्य विकास योजना के तहत केज-कल्चर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
यात्रा के दौरान सीएम ने सोनपे मैदान पहुंचकर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, महिला थाना, संयुक्त श्रमिक भवन, खेल मैदान, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब समेत कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदी के कार्यों की सराहना की और जल-जीवन-हरियाली को लेकर अधिकारियों को नसीहत भी दी।