मछली पकड़ने गए थे उठा लाए घड़ियाल, विभागीय हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया

Patna Desk

भागलपुर खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के भारतखण्ड दुधैला गांव के समीप गंगा के उपाधारा में सोमवार को मछली की जगह मछुआरे के जाल में घड़ियाल फस गया। जिसे मछुआरे ने बाहर निकाल लिया।

वही गंगा के उपाधारा में घड़ियाल मिलने की खबर आग की तरह आसपास के गांव में फैलने के बाद सैकड़ो लोग इस मगरमच्छ को देखने पहुंच गए थे। जिसकी जानकारी विभाग को दी गई। उक्त जानकारी देते हुए पक्षी विशेषज्ञ ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि गंगा का वाहन घड़ियाल है। जिसे विभाग के हस्तक्षेप से उसे पुनः जल में छोड़ दिया गया।

Share This Article