भागलपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं।प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय और बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे साथ ही भागलपुर को बड़ी सौगात भी मिलने की संभावना है।