मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 406.56 करोड़ रुपये की 307 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर से 406.56 करोड़ रुपये की कुल 307 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 165.84 करोड़ रुपये की 145 योजनाओं का उद्घाटन और 240.72 करोड़ रुपये की 162 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने हरिगांव पंचायत में स्थित जीविका भवन, ओपेन जिम, पंचायत सरकार भवन और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दौरा कर दवा वितरण केंद्र और पंजीकरण काउंटर की स्थिति का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों से मरीजों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने जीरोमाइल, आरा में प्रस्तावित आरा रिंग रोड का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने उन्हें जीरोमाइल आरा से असनी फ्लाइओवर तक फोरलेन निर्माण, पकड़ी चौक से बामपाली ‘एनएच-922’ via गिरजा चौक, चंदवा मोड़ पथ, अरण्य देवी मंदिर से आरा-बक्सर फोरलेन ‘एनएच-922’ पथ के चौड़ीकरण एवं उन्नयन, जीरोमाइल आरा से पातर तक फोरलेन निर्माण और आरा टाउन रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ पथ के चौड़ीकरण एवं उन्नयन के बारे में बताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों के पूरे होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और वाहनों का संचालन भी सुचारु रूप से होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यों को सही तरीके से और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद राधाचरण साह, भगवान सिंह कुशवाहा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article