पटना में इलेक्ट्रिक गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Patna Desk

राजधानी पटना में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक इलेक्ट्रिक की गोदाम से अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते देखते धुंआ आग का विकराल रूप ले लिया।मामला पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर स्थित जैन मंदिर के बगल का है। जहां एक गोदाम में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में इलेक्ट्रिक संबंधित सामान का गोदाम था।

बताया जा रहा है कि दुकानदार रोज की तरह कल भी रात में दुकान सहित गोदाम को बंद कर अपने घर चले गए थे। आज सुबह जब गोदाम से धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर बुलाया है।वही मौके पर 4 दमकल विभाग की गाड़ी पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है। वही अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। वही कितना का माल जला है इसका आकलन नही हो पाया है। वही दूकान मालिक को फोन कर दिया गया है, दुकान मालिक आएंगे तब ही पता चल पाएगा कि कितना का माल जला है।

Share This Article