कोचिंग जा रहे छात्र का हुआ अपहरण,बोलेरो पर सवार अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Patna Desk

नालंदा -तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बदमाशों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया। घटना कोशियावां गांव के पास हुई, जहां बोलेरो सवार बदमाशों ने 13 वर्षीय आदित्य राज को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। आदित्य राज, जो तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव का निवासी और आठवीं कक्षा का छात्र है, हर दिन की तरह कोचिंग के लिए तेल्हाड़ा बाजार जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे रास्ते से उठा लिया और गाड़ी में बैठाकर जहानाबाद की ओर भाग निकले।

अपहरण के दौरान आदित्य ने बचाने के लिए जोर-जोर से शोर मचाया, जिसे सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। बेटे के अपहरण की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हिलसा एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्र की बरामदगी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article