गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा और नारायण चूवा के बीच मार्ग पर निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पुरानी बाहरी दीवार अचानक गिर जाने से वहां से गुजर रही एक महिला व उसकी 10 वर्षीय बच्ची दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई.बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है! जिसका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में की जा रही है बताया जा रहा है कि चांदचौरा निवासी बोद्दूलाल का अपार्टमेंट निर्माण किया जा रहा है. दीवार पुरानी थी! दीवार के पीछे बालू का स्टॉक की जा रहे थे संभावना जताई जा रही है कि बालू के दबाव से सड़क पर दीवार सड़क के तरफ गिर गई जिसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है महिला और बच्ची मानपुर के रहने वाली है.