NEWSPR DESK NALANDA- बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एकदिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले 85 लाख की लागत से जिला परिषद अध्यक्ष आवास का उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जिला परिषद सभागार में सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अध्यक्ष तनुजा कुमारी उपाध्यक्ष नरोत्तम सिंह उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडली खांडेकर मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने 1 महीने के अंदर सरकार की योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने एक महीने में पुनः सभी योजनाओं को देखने की बात कही। जिला परिषद सदस्यों से जुड़े सारे कठिनाई को दूर करने की बात कही। उन्होंने उपविकास आयुक्त को एक महीने के अंदर इन सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है।
दरअसल जिला परिषद के अंदर योजना संबंधी,एनओसी, प्रोसिडिंग,कार्य पूर्ण होने पर भुगतान योजना को समय पर लागू नहीं करना समेत कई समस्या को लेकर आपसी समन्वय नहीं बन पा रहा है।